हाँ, सही पढ़ा पाठशाला । आज दोस्तों के साथ बैठे हुए अनजाने में ही कुछ बातें निकल पड़ी ,बस चाहता था उन्हें लिखना । अभी कुछ ही दिन पहले एक मूवी आई नाम "पाठशाला "। काफी अच्छे से चित्रांकन किया गया था आज कल की बदलती रितिओं का , स्कूलों में होने वाले उस बदलाव का जो आज की मांग हैं ,परन्तु साथ में समाज से एक प्रश्न भी पूछा गया था की क्या ये सब बदलाव जरुरी हैं ।
आज हर जगह पब्लिसिटी ही सब कुछ बन गयी है । हाँ अब मैं अपने मुद्दे की बात कर सकता हूँ । मुझे लगता है की पाठशाला मूवी से हमारे कॉलेज ने बहुत कुछ सिखा है । अरे , आप कितना पोसिटिव सोचते हैं , हमारे काल ने ये नहीं सिखा की education कैसे अच्छा किया जाए ,बल्कि हमारे कॉलेज ने सिखा है की पब्लिसिटी कैसे हासिल की जाए ।
मैं ये क्यों न कहूँ आखिर हर कोई ये कह रहा है ,और क्यों न कहे काम ही ऐसे हैं , एक दिन बहुत बड़ा advertisement आता है -"mega job fair " mahindra satyam , ncr,niit और भी कुछ companies के नाम ,अभी जोक ख़तम नहीं हुआ ,फिर एक इ-मेल आता है जिसमे किसी कंपनी का नाम होता है - microland & euclid ,और फिर दुसरे दिन हम कॉलेज पहुचते हैं now companies are ........... पता नहीं कोन-कोन सी थी ,
हाँ-हाँ बता रहा हूँ package ,(थोडा दिल थाम के बैठना क्युकी package कुछ ज्यादा था) 1.2 & दूसरी का सायद 1.5 .हम तो वापस आ गए पर आखिर सवाल एक ही आता है ये सब हो क्या रहा है ,तब कहीं किसी कोने से मेरे कानो में आवाज़ आई पाठशाला ।
हाँ ये पब्लिसिटी का ही तो तरीका था मेगा जॉब फेयर । आजकल ये मेगा जॉब फेयर पढ़ के हंसी आ जाती है । क्युकी मैंने सिर्फ आपने कॉलेज के ही मेगा फेयर देखे हैं ।
[:)]
संवेदना एक अभिव्यक्ति है ,उन सभी के लिए जो मुझसे किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं , मेरे परिवारजन ,मेरे मित्रगण और वो तमाम लोग जो परोक्ष में मुझसे जुड़े हुए हैं....
Wednesday, April 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ये क्या क्या हो रहा है
ये क्या क्या हो रहा है........ इंसान का इंसान से भरोसा खो रहा है, जहाँ देखो, हर तरफ बस ऑंसू ही आँसू हैं, फिर भी लोगों का ईमान सो रहा है। ...
-
क्या दौर आया ज़माने का , कि हिसाब करने वाले बिक गए, सच और झूठ क्या है , ये बताने वाले बिक गए। आँखों से आँसू नहीं छलकते अब , क्या कहें...
-
नजरिया क्या है ? एक शिक्षक ने जब ये सवाल अपने शिष्यों ये किया और मिले ढेर सारे जवाब , शिक्षक थोडा सा मुस्कुराया और बड...
-
ये क्या क्या हो रहा है........ इंसान का इंसान से भरोसा खो रहा है, जहाँ देखो, हर तरफ बस ऑंसू ही आँसू हैं, फिर भी लोगों का ईमान सो रहा है। ...
3 comments:
bilkul sahi kaha apne, yeh sirf publicity stunt ki hi tarah ho raha hai sab kch, n repo badane k liye......
par andar se hi jhakne par tasveer kch saaf nazar aati hai, aur dhoke baji ki seema langhte huye ye gyan k mandir aur dhongi puhjari nazar aatey hain......
sahi kah raha hai yar tu.
is type k institutes publicity k chakkar me andar se khokhle hote ja rahe hain.
Solah aane sach hai dost...
publicity is necessary, bt "Ati sarvatra varjayet" ye hamare clz k mngmnt wale bhool gaye hain...
shayad inhone apni "PATHSHALA" theek dhang se attend nahi ki....
han 1 baat aur.. shayad tu jaldi nikal gaya tha clz se & u miss d highest package...
.96 lacs/annum...
Post a Comment